लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। जल्द ही चुनाव की तारीखों का भी एलान हो जाएगा। एक तरफ जहां इंडी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू है तो दूसरी तरफ एनडीए में शामिल दलों ने सीट शेयरिंग से पहले अपने अपने हिसाब से सीटों पर चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। सीट शेयरिंग से पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलजेडी ने चार सीटों पर अपनी दावेदारी ठोक दी है और उन सीटों पर बड़ी रैली करने जा रही है। क्या इंडी गठबंधन की तरह एनडीए में भी सीटों को लेकर घमासान छिड़ने वाला है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बैठकों का दौर शुरू है तो दूसरी तरफ एनडीए में फिलहाल सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है हालांकि एनडीए में शामिल उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा की चार सीटों पर अपनी तैयारी तेज कर दी है। सीट बंटवारे से पहले आरएलजेडी सीतामढ़ी, जहानाबाद, सुपौल और झंझारपुर लोकसभा सीट पर फरवरी महीने में बड़ी रैली करने जा रही है।

आरएलजेडी के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फरवरी में चार बड़ी रैलियों का आयोजन किया जाएगा। आगामी 5 फरवरी को सीतामढ़ी, 16 फरवरी को सुपौल, 17 फरवरी को झंझारपुर और 18 फरवरी को जहानाबाद में रैली होगी। जिसे आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा संबोधित करेंगे।

बता दें कि जिन चार सीटों पर कुशवाहा की नजर है उसमें से जहानाबाद सीट पर जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने पहले ही दावा ठोक रखा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इंडी गठबंधन की तरह एनडीए में भी सीट शेयरिंग का पेंच फंस सकता है।