SEOHAR: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बिहार में ध्वस्त हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसको लिए वे सख्त फैसले भी ले रहे हैं लेकिन कुछ स्कूल ऐसे भी हैं कि उनके ऊपर केके पाठक के आदेश का कोई असर नहीं पड़ रहा है और बदहाली जस की तस बनी हुई है।

शिवहर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय कटसरी जागीर में बुधवार को मिड डे मील का खाना बनने के बाद जब बच्चों को परोसा गया तो बच्चों ने घटिया खान का आरोप लगाकर भोजन को खेत में फेंक दिया और प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षक अलग से अपने लिए खाना बनवाकर खाते है और बच्चों के लिए अलग से खाना बनाया जाता है। बच्चों का आरोप था कि खाना इतना घटिया था कि उसे खाया नहीं जा सकता था, इसलिए फेंक दिया।

हंगामे की खबर मिलने के बाद डीपीओ राहुल कुमार ने पहुंचकर स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। उन्होंने बारी-बारी से सभी स्कूलों में जाकर उपस्थित जांच किया। विद्यालय में खाना की गुणवत्ता की जांच करने के वहां से रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने स्कूल के शौचालय की भी जांच की, जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था। डीपीओ राहुल कुमार ने बताया है कि छात्रों के सभी आरोपों की जांच की गई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।